रविवार, 28 फ़रवरी 2010

दुष्यन्त कुमार अलंकरण श्री सोम ठाकुर को


भोपाल। दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय द्वारा वार्षिक अलंकरणों की घोषणा कर दी गई। देश के सुविख्यात गीतकार श्री सोम ठाकुर को गरिमामय समारोह में दुष्यन्त कुमार अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा।
संग्रहालय की विज्ञप्ति के अनुसार दुष्यन्त कुमार अलंकरण के साथ ही संग्रहालय द्वारा दिया जाने वाला सुदीर्घ साधना सम्मान इस बार वरिष्ठ कवि श्री भगवत रावत एवं सुविख्यात कथाकार श्रीमती मालती जोशी को दिया जायेगा। आंचलिक रचनाकार सम्मान कोण्डागांव (बस्तर) निवासी श्री हरिहर वैष्णव को दिये जाने की घोषणा की गई।
उल्लेखनीय है कि 30 दिसम्बर 1997 को स्थापित संग्रहालय द्वारा 1998 से ही दुष्यन्त कुमार अलंकरण दिया जा रहा है। पहले वर्ष यह अलंकरण सुविख्यात ग़ज़लकार श्री अदम गोंडवी को दिया जा चुका है। प्रतिवर्ष दिये जाने वाले अलंकरण से अभी तक श्री अदम गोंडवी, श्री सूर्यकान्त नागर, डाॅ. ज्ञान चतुर्वेदी, डाॅ. बुद्धिनाथ मिश्र, श्री बालकवि बैरागी, श्री लीलाधर मंडलोई, डाॅ. श्रीराम परिहार, श्रीमती चित्रा मुद्गल, श्री निदा फ़ाज़ली एवं डाॅ. अशोक चक्रधर को अलंकृत किया जा चुका है।
इसके साथ ही सुदीर्घ साधना सम्मान और आंचलिक रचनाकार सम्मान से अभी तक श्री गोपाल दास नीरज, प्रो. नईम, श्री बाबूलाल सेन, श्री हनुमन्त मनगटे, श्री एनलाल जैन, श्री राजेन्द्र अनुरागी, श्री रामचन्द्र सोनी विरागी, डाॅ. गोपाल नारायण आवटे, डाॅ. प्रेमशंकर रघुवंशी, श्री लक्ष्मण मस्तूरिया, श्री आबिद सुरती एवं डाॅ. प्रेमलता नीलम को सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: