
भोपाल। भारतीय डाक विभाग द्वारा कालजयी ग़ज़लकार स्व. दुष्यन्त कुमार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया जायेगा। यह डाक टिकट दुष्यन्त कुमार जयन्ती (जन्मपत्रिका के अनुसार) 27 सितम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर जारी करेंगे।
दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल, मध्य प्रदेश एफ-50/17, दक्षिण तात्या टोपे नगर, शरद जोशी मार्ग, भोपाल-462003 दूरवार्ता: 0755-2775129, 3295552, 9425007710, 9229523677
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें