शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

ग़ज़लः दुष्यन्त के बाद

दिल्ली। प्रख्यात ग़ज़लकार दीक्षित दनकौरी द्वारा सम्पादित ग़ज़ल-संकलन ‘ग़ज़ल.... दुष्यन्त के बाद’ के तीनों खण्डों की अपार लोकप्रियता को देखते हुए इसका चैथा खंड भी प्रकाशित करने की योजना है, जिसमें उन ग़ज़लकारों को शामिल किया जाएगा जो सूचना के अभाव अथवा हमारे द्वारा सम्पर्क न कर पाने के कारण पूर्व प्रकाशित तीनों खंडों में प्रकाशित नहीं हो पाए हैं।
प्रकाशनाधीन इस चैथे खंड में प्रकाशनार्थ 8-10 पंसदीदा ग़ज़लें आमन्त्रित हैं। ग़ज़लों के साथ संक्षिप्त परिचय (जन्मतिथि, स्थान सहित), फोटो, पता लिखा पोस्टकार्ड व टिकट लगा एक लिफ़ाफ़ा एवं अनुमति-पत्र भरकर यथाशीघ्र श्री दीक्षित दनकौरी के पते पर भेज सकते है। विज्ञप्ति के अनुसार प्रकाशनोपरान्त किसी भी प्रकार का मानदेय या निःशुल्क पुस्तक देने की व्यवस्था नहीं है। शामिल ग़ज़लकार को पुस्तक के अंकित मूल्य पर 50 प्रतिशत की छूट पर अधिकतम पांच प्रतियां उपलब्ध होंगी। ग़ज़लें भेजने के लिए पता है: ‘श्री दीक्षित दनकौरी, (संपादक- ‘ग़ज़ल.... दुष्यन्त के बाद’), 76, डी.डी.ए. फ्लैट्स, मानसरोवर पार्क, दिल्ली- 110032
फोन - (011) 22586409, मो. 09899172697

कोई टिप्पणी नहीं: