मंगलवार, 3 नवंबर 2009

मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद का गठन

भोपाल। करीब दो साल के लम्बे अंतराल से रिक्त संस्कृति परिषद का शासन ने अंततः नए सिरे से गठन कर दिया है। कुल बारह सदस्यों की इस परिषद में साहित्य और कला जगत की हस्तियों के साथ भाजपा संघ से संबद्ध नेता भी शामिल किए गए हैं। राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे को परिषद में सांसद बतौर शामिल किया गया है। संस्कार भारती से जुड़े ग्वालियर के कामतानाथ वैशम्पायन, नगर निगम इंदौर के सभापति शंकर लालवानी, उस्ताद अलाउद्दीन खां अकादमी से इस्तीफा देने वाले अरुण पलनीटकर तथा भारत भवन न्यास से जुड़े रामेश्वर मिश्र पंकज को परिषद में सदस्य बनाया गया है। कालाकारों में शंकर होम्बल भोपाल, कृष्णकांत चतुर्वेदी जबलपुर, लक्ष्मीनारायण भावसार भोपाल, किरण देशपांडे भोपाल, श्रीराम परिहार खंडवा, इकबाल मजीद भोपाल, कल्पना झोकरकर इंदौर, अर्जुनसिंह धुर्वे मंडला को सदस्य नामंकित किया है।
(दैनिक भास्कर में छपा)

कोई टिप्पणी नहीं: