बुधवार, 10 दिसंबर 2008

संग्रहालय दिवस पर विभिन्न आयोजन

दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम होंगे, जिसमें पुरस्कार समारोह और पेंटिंग प्रदर्शनी मुख्य है। आगामी 30 दिसम्बर को संग्रहालय के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ चित्रकार सुश्री बबीता बी. की वरली पेंटिंग की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जो 4 जनवरी 2009 तक चलेगी। इस दौरान पेंटिंग कार्यशाला भी होगी, जिसमें सुश्री बबीता वरली पेंटिंग की बारीकिया¡ समझाते हुए पेंटिंग्स बनाना सिखायेंगी। अन्तिम दिन चुनी इुई पेंटिंग्स को प्रदर्शित और पुरस्कृत भी किया जायेगा। उद्घाटन अवसर पर अनेक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, जिनमें धर्मवीर भारती पुरस्कार, कमलेश्वर पुरस्कार, भारतेन्दु पुरस्कार, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार एवं भाषा भारती पुरस्कार मुख्य हैं। इसी दौरान दुष्यन्त कुमार स्मारक व्याख्यानमाला के अन्तर्गत व्याख्यान एवं कमलेश्वर की पटकथा पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। उल्लेखनीय है कि दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय की स्थापना 30 दिसम्बर 1997 को हुई थी। निजी आवास के एक छोटे से कमरे से आरम्भ यह संग्रहालय 13 सितम्बर 2005 को शासन द्वारा आवंटित आवास में स्थानान्तरित हुआ, जहा¡ साहित्यकारों और शोधार्थियों का निरन्तर आना-जाना बना रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं: