दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल, मध्य प्रदेश
एफ-50/17, दक्षिण तात्या टोपे नगर, शरद जोशी मार्ग, भोपाल-462003
दूरवार्ता: 0755-2775129, 3295552, 9425007710, 9229523677
शनिवार, 16 जनवरी 2010
दैनिक भास्कर ने 2 जनवरी को ‘नो योर सिटी’ में संग्रहालय का विशेष उल्लेख किया।
आदरणीय, दैनिक भास्कर की कटिंग ब्लॉग पर देखी, अच्छा लगा कि संग्रहालय के बारे में इतनी उम्दा जानकारी दी। दूसरे अखबार भी लिखते हैं, संग्रहालय के बारे में कृपया उन्हें भी अपने ब्लॉग में शामिल करें, ताकि उन अखबारों भी जिक्र हो सके। -महेश सोनी www.maheshsoni.blogspot.com
संग्रहालय में महत्वपूर्ण और कालजयी साहित्यकारों की धरोहर सहेजकर रखी गई है। यहां मूल हस्तलिखित धरोहर के साथ ही उनके चित्र, आवाज़ें और उपयोग की वस्तुएं भी देखी जा सकती हैं।
1 टिप्पणी:
आदरणीय,
दैनिक भास्कर की कटिंग ब्लॉग पर देखी, अच्छा लगा कि संग्रहालय के बारे में इतनी उम्दा जानकारी दी। दूसरे अखबार भी लिखते हैं, संग्रहालय के बारे में कृपया उन्हें भी अपने ब्लॉग में शामिल करें, ताकि उन अखबारों भी जिक्र हो सके।
-महेश सोनी
www.maheshsoni.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें