दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल, मध्य प्रदेश
एफ-50/17, दक्षिण तात्या टोपे नगर, शरद जोशी मार्ग, भोपाल-462003
दूरवार्ता: 0755-2775129, 3295552, 9425007710, 9229523677
प्रिय मित्र, राज संग्रहालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में ना आ पाने का जो खेद रहा उसे आपकी इस पोस्ट ने काफी हद तक कम कर दिया .विस्तार से समाचार तो मिले ही, बसंत जी की रपट ने जैसे पूरा कार्यक्रम ही सजीव कर दिया . आ .महेश श्रीवास्तव जी ने आपकी जो प्रशंशा की उसमें हम भे भागीदार होना चाहेंगे .आपकी कर्मठता और लगनशीलता की तो मैं भी कायल हूँ और मित्र होने के नाते कुछ हद तक गौरवान्वित भी । आपको और उन सभी लोगों को जिनका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में इस कार्यक्रम में सहयोग रहा, बधाई . शुभकामनाओं सहित ... सीमारानी
संग्रहालय में महत्वपूर्ण और कालजयी साहित्यकारों की धरोहर सहेजकर रखी गई है। यहां मूल हस्तलिखित धरोहर के साथ ही उनके चित्र, आवाज़ें और उपयोग की वस्तुएं भी देखी जा सकती हैं।
1 टिप्पणी:
प्रिय मित्र,
राज
संग्रहालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में ना आ पाने का जो खेद रहा उसे आपकी इस पोस्ट ने काफी हद तक कम कर दिया .विस्तार से समाचार तो मिले ही, बसंत जी की रपट ने जैसे पूरा कार्यक्रम ही सजीव कर दिया .
आ .महेश श्रीवास्तव जी ने आपकी जो प्रशंशा की उसमें हम भे भागीदार होना चाहेंगे .आपकी कर्मठता और लगनशीलता की तो मैं भी कायल हूँ और मित्र होने के नाते कुछ हद तक गौरवान्वित भी ।
आपको और उन सभी लोगों को जिनका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में इस कार्यक्रम में सहयोग रहा, बधाई .
शुभकामनाओं सहित ...
सीमारानी
एक टिप्पणी भेजें