दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल, मध्य प्रदेश
एफ-50/17, दक्षिण तात्या टोपे नगर, शरद जोशी मार्ग, भोपाल-462003
दूरवार्ता: 0755-2775129, 3295552, 9425007710, 9229523677
शुक्रवार, 25 सितंबर 2009
अलका रिसबुड की पुस्तकें प्रकाशित
भोपाल। सुपरिचित रचनाकार श्रीमती अलका रिसबुड की दो पुस्तकें हाल ही में करवट प्रकाशन ने प्रकाशित की है। वसन्त कानेटकर के मूल मराठी नाटक का हिन्दी अनुवाद ‘सिहर उठी थी मौत यहाँ’ एवं अलका जी का मूल हिन्दी नाटक ‘झंकार‘ करवट प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
संग्रहालय में महत्वपूर्ण और कालजयी साहित्यकारों की धरोहर सहेजकर रखी गई है। यहां मूल हस्तलिखित धरोहर के साथ ही उनके चित्र, आवाज़ें और उपयोग की वस्तुएं भी देखी जा सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें